Saturday, March 26, 2022

Maharashtra G.K. Special In Hindi

महाराष्ट्र सामान्य ज्ञान (Maharashtra G.K. In Hindi)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के टॉपिक में हम लोग महाराष्ट्र से संबंधित कुछ जानकारी जैसे - राजकीय पुष्प, राजकीय वृक्ष, राजधानी, राज्यसभा के सीटों की संख्या, लोकसभा की सीटों की संख्या, नदी, झरना, झील, बांध, दर्रा, चोटी, पर्वत श्रंखला, परियोजना, प्रसिद्ध मंदिर, प्रमुख स्थल जो इतिहास की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं, प्रमुख ऐतिहासिक युद्ध, जनजातियां, वन्य जीव अभ्यारण और राज्यवार करंट अफेयर्स (Current Affairs) के विषय में भी चर्चा करेंगे जो वर्तमान समय में हो रहे हैं या आगामी समय में आने वाली परीक्षा जैसे CHSL, MTS, RAILWAY GROUP D, RAILWAY NTPC, SSC GD, POLICE CONSTABLE, SUB INSPECTOR, ASSISTANT SUB INSPECTOR, ASSISTANT OPERATOR..इत्यादि के लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकते हैं -

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी - मुम्बई (Mumbai)
महाराष्ट्र का राजकीय पुष्प : जरूल
महाराष्ट्र का राजकीय वृक्ष : आम
महाराष्ट्र की लोक सभा (Lok Sabha) : 48
महाराष्ट्र की राज्य सभा (Rajya Sabha) : 19


महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण शहरों तथा उससे संबंधित जानकारी जो परीक्षा की दृष्टि से अति उपयोगी हैं -
पर्वत :
महाराष्ट्र की झीले :

  • विहार झील
  • पवई झील
  • रंकला झील
  • पानशेत झील
  • गणेश झील
  • वेन्ना झील
  • लोनार झील

महाराष्ट्र की परियोजनाएँ :

  • कोयना
  • भीमा
  • जायकवाड़ी

महाराष्ट्र की जनजातियां :

  • बारली
  • बंजारा
  • कोली
  • गोंड

महाराष्ट्र की नदीयाँ :

  • गोदावरी नदी
  • पवना नदी
  • कोयना नदी

महाराष्ट्र के राष्ट्रीय उद्यान :

  • संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान
  • ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान
  • नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान
  • पेंच राष्ट्रीय उद्यान

महाराष्ट्र के मंदिर : नागनाथ स्वामी

Maharashtra सामान्य ज्ञान :

👉महाराष्ट्र के चंपारण में नांदेड की पहाड़ियों पर नागनाथ स्वामी मंदिर स्थित है |
👉लॉर्ड डलहौजी द्वारा भारत की पहली ट्रेन 1853 ईसवी में मुंबई से थाने के बीच में चलाई गई थी जिसके बीच की दूरी 34 किलोमीटर थी |
👉 पुणे - यह शिवाजी का पुत्र संभाजी राजे भोसले का जन्मस्थान है।
👉गोदावरी नदी नासिक जिले के त्र्यंबक की पहाड़ी से निकलती हैं।
👉कोयना नदी पर कोयना परियोजना स्थित हैं।
👉पवना नदी पर भीमा परियोजना स्थित हैं।
👉गोदावरी नदी पर जायकवाड़ी परियोजना स्थित हैं।
👉छत्रपति शिवाजी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित हैं।
👉कोकंण रेलवे - महाराष्ट्र के रोहा से प्रारंभ होकर गोवा के मुदगांव तक जाती है। जिसकी कुल लम्बाई 760km हैं।
👉महाराष्ट्र के बुलढ़ाना जिले में स्थित लोनार झील ज्वालामुखी उद्गार से बनी झील हैं।
👉दक्कन का पठार माहाराष्ट्र राज्य में हैं, यह ज्वालामुखीय बेसाल्ट चट्टानों से निर्मित हैं।

Maharashtra Current Affairs in Hindi:

Saturday, March 19, 2022

Important point of Indian Geography

 भारत के पर्वत, पठार, मैदान, मिट्टी, जलवायु, नदियां

Indian Geography GK in hindi

👉हिमालय की लंबाई लगभग 2500 किलोमीटर है |
👉प्राचीन टेथिस सागर के निक्षेपों से हिमालय का निर्माण हुआ है।
👉माउंट एवरेस्ट विश्व की सबसे ऊंची चोटी है ।
👉माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8850 मीटर है ।
👉माउंट एवरेस्ट को नेपाल में सागरमाथा तथा तिब्बत में कोमोलांगमा कहा जाता है ।
👉हिमालय एक नवीन वलित पर्वत है ।
👉शिवालिक को हिमालय का पाद प्रदेश कहते हैं ।
👉भारत का सबसे प्राचीन पर्वत अरावली एक अपशिष्ट पर्वत है । जिसकी सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर माउंट आबू पर स्थित है ।
👉अरावली की पहाड़ियां राजस्थान में है ।
👉बनास नदी अरावली के पूर्व से तथा लूनी नदी पश्चिम से निकलती हैं ।
👉लूनी नदी कच्छ के रण में गायब हो जाती हैं पश्चिमी घाट पर्वत जिसे सह्याद्रि पर्वत के नाम से भी जाना जाता है जिस पर थालघाट, भोरघाट एवं पालघाट दर्रा स्थित है।
👉पूर्वी समुद्री तट में कन्याकुमारी से कृष्णा डेल्टा तक का तट कोरोमंडल तट कहलाता है ।

👉पश्चिमी तट में गुजरात से गोवा तक का तटीय क्षेत्र को कोकंण तट कहलाता है।
👉मंगलौर से कन्याकुमारी तक का तट मालाबार तट कहलाता है ।
👉नीलगिरी की सबसे ऊंची चोटी डोडाबेट्टा है ।
👉अनाईमुडी दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी हैं जो अन्नामलाई पहाड़ी पर स्थित हैं ।
👉दक्कन का पठार भारत में सबसे बड़ा पठार हैं ।
👉माहिम तट तथा दक्कन पठार महाराष्ट्र में है ।
👉छोटा नागपुर का पठार भारत का रूर कहलाता है ।
👉महेंद्र गिरी पूर्वी घाट पर्वत में स्थित है ।
👉सतपुड़ा एक ब्लॉक पर्वत जो नर्मदा नदी तथा तापी नदी के मध्य स्थित है जिसका सर्वोच्च शिखर धूपगढ़ है
👉गारो, खासी, जयंतिया पहाड़ी मेघालय में है ।
👉धुआंधार जलप्रपात मध्य प्रदेश के जबलपुर में सतपुड़ा पर्वत क्षेत्र में नर्मदा नदी पर स्थित है ।
👉भारत में सबसे बड़ा नदी मुख हुगली नदी का है ।
👉भारत की लंबी नदी गंगा है जिसकी उत्पत्ति उत्तराखंड स्थित गंगोत्री हिमनद से होती हैं ।
👉देवप्रयाग में भागीरथी एवं अलकनंदा नदियों की संयुक्त धारा गंगा कहलाती है ।
👉गंगा की सबसे लंबी सहायक नदी यमुना है ।
👉बांग्लादेश में गंगा नदी को पदमा तथा ब्रह्मपुत्र नदी को जमुना कहा जाता है ।
👉विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित है ।
👉विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरवन (पश्चिम बंगाल) का निर्माण करती है ।
👉कावेरी नदी को अर्द्ध गंगा कहा जाता है ।
👉प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी गोदावरी दूसरी सबसे लंबी नदी कृष्णा नदी है ।
👉गोदावरी को वृद्ध गंगा या दक्षिण की गंगा कहा जाता है जिसका उद्गम स्थल नासिक महाराष्ट्र के निकट त्रंबकेश्वर गांव की पहाड़ी से हैं।
👉डेल्टा की आकृति त्रिभुजाकार होती हैं नदी द्वारा लाए गए अवसाद का जमाव जब मुहाने पर होता है तो डेल्टा का निर्माण होता है ।
👉ताप्ती तथा नर्मदा नदीयाँ पश्चिम की ओर बहने वाली नदियां हैं, जो डेल्टा नहीं बनाती हैं
👉नर्मदा नदी का उद्गम स्थल अमरकंटक, नर्मदा नदी अधिकांशत मध्य प्रदेश में बहती है ।
👉नर्मदा नदी को गुजरात की जीवन रेखा कहते हैं ।
👉नर्मदा नदी सर्वाधिक सीधी बहने वाली नदी हैं

👉भारत में सबसे बड़ा नदी बेसिन गंगा का है ।
भारत के पर्वत, पठार, मैदान, मिट्टी, जलवायु, नदियां (Mountains, Plateau, Plains, Soil, Climate, Rivers of India)
👉ब्रह्मपुत्र नदी को असम का शोक कहते हैं ।
👉कोसी नदी बिहार का शोक कहते हैं ।
👉दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहते हैं ।
👉भारत की सबसे लंबी नहर इंदिरा गांधी नहर है जो हरिके बैराज से निकलती हैं ।
👉गोविंद सागर झील भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है ।
👉जलोढ़ दोमट मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ एवं सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली मिट्टी है।
👉पुराने जलोढ़ मिट्टी को बांगर कहा जाता है ।
👉नवीन जलोढ़ मिट्टी को खादर कहा जाता है ।
👉काली मिट्टी कपास की खेती के लिए उत्तम होती है जिसे रेगुर मिट्टी भी कहा जाता है ।
👉काली मिट्टी का विस्तार महाराष्ट्र में सबसे अधिक हैं ।
👉लाल मिट्टी का रंग लौह-ऑक्साइड की अधिकता के कारण लाल होता है ।
👉चाय की खेती के लिए लैटेराइट मिट्टी उत्तम होती है जिसमें आयरन एवं सिलका होती हैं ।
👉भारत की जलवायु संबंधी मानसूनी हैं ।
👉भारत में मानसून का आगमन जून के प्रथम सप्ताह में केरल में होता है ।
👉भारत में अधिकांश वर्षा दक्षिण पश्चिम मानसून से होती है।
👉रबी की फसल नवंबर दिसंबर में बोई जाती है तथा मार्च-अप्रैल में काट ली जाती हैं |
👉चना, मटर, सरसों, गेहूं, जौ, आलू, राई इत्यादि रबी की फसलें हैं
👉खरीफ की फसल जून-जुलाई में बोई जाती है तथा नंबर दिसंबर में काट ली जाती हैं।
👉तिलहन, ज्वार, बाजरा, धान, गन्ना, मक्का, अरहर, खरीफ की फसलें हैं
👉लक्ष्य दीप समूह अरब सागर में स्थित हैं जो प्रवाल (कोरल) से निर्मित है, लक्षदीप की राजधानी कावारात्ती है।
👉बेल्लोर के निकट श्रीहरिकोटा प्रवाल द्वीप स्थित है ।
👉8 डिग्री चैनल मिनिकॉय और मालदीव को अलग करता है ।
👉9 डिग्री चैनल लक्ष्यदीप एवं मिनिकॉय को अलग करता है।
👉लक्ष्य दीप समूह का सबसे बड़ा द्वीप आण्ड्रोट है।
👉लक्ष्यदीप का सबसे छोटा द्वीप समूह बिट्रा है।
👉लक्ष्यदीप के लोग मलयालम भाषा बोलते हैं ।
👉अंडमान निकोबार दीप समूह बंगाल की खाड़ी में स्थित है जो ज्वालामुखी निर्मित हैं ।
👉अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर हैं ।
👉अंडमान निकोबार दीप समूह को मरकत द्वीप भी कहा जाता है ।
👉10 डिग्री चैनल अंडमान को निकोबार से अलग करता है ।
👉अंडमान द्वीप की मूल निवासी ओंग जनजाति है ।
👉भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरन मध्य अंडमान के पूर्वी भाग में स्थित है ।
👉आदम ब्रिज तमिलनाडु श्रीलंका के बीच स्थित है ।
👉न्यू मूर द्वीप बंगाल की खाड़ी में बांग्लादेश तथा भारत की सीमा पर स्थित हैं |
👉स्वतंत्रता से पूर्व अंडमान निकोबार दीप समूह को काला पानी के नाम से जाना जाता था|
👉पंबन द्वीप मन्नार की खाड़ी में भारत श्रीलंका के बीच स्थित हैं जो आदम ब्रिज का भाग है |
👉हिमालय के अंतर्गत मानसरोवर झील चीन तिब्बत में स्थित है |
👉भारत का सबसे ऊंचा बांध भाखड़ा बांध किस नदी पर पंजाब में है |
👉भारत में सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध महानदी पर उड़ीसा राज्य में है |
👉प्रसिद्ध स्थल कुरुक्षेत्र हरियाणा में स्थित है|
👉बुनकरों का शहर पानीपत हरियाणा को कहते हैं |
👉फूलों की घाटी चमोली उत्तराखंड राज्य में है |
👉जिम कार्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड राज्य में है|
👉हुंडरू जलप्रपात स्वर्ण रेखा नदी झारखंड में है

Friday, March 11, 2022

CHSL : Geography One liner Question answer Part -2

 CHSL में Geography के पूछे गए Question Part -2

इस आर्टिकल में CHSL में पूछे गए सभी Geography के Questions और उसके answers one liner के रूप में दिए गए हैं जो आगामी परीक्षा जैसे CHSL, MTS, ग्रुप डी, रेलवे एनटीपीसी, आदि परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं -

👉निम्नलिखित में से कौन सा पर्वत भारत में लद्दाख के सियाचिन इन क्षेत्र के पास स्थित है - k2

👉निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा उत्तर में निलगिरी और दक्षिण में अन्नामलाई पहाड़ियों के बीच स्थित हैं - पालघाट दर्रा

👉इनमें से किस नदी के किनारे प्रसिद्ध सांस्कृतिक स्थल रानी की वाव या सीड़ी दार कुआँ कहां स्थित है - सरस्वती नदी

👉निम्नलिखित में से कौन सी नदी पांचवीं सबसे बड़ी नदी होने के साथ पश्चिम में बहने वाली सबसे बड़ी नदी है - नर्मदा नदी

👉यादगीर, बीदर और गदग जिले किस राज्य में स्थित हैं - कर्नाटका

👉बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है - मध्य प्रदेश

👉भारत सरकार ने 1948 में ऑपरेशन पोलो कोड नाम के तहत..... को अपने अधिकार में लिया था - हैदराबाद

👉निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत के सर्वाधिक समृद्धि monazite भंडारों में से एक मौजूद हैं - केरल

👉निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्थली प्राकृतिक आपदा का उदाहरण है - भूस्खलन

👉राष्ट्रीय राजमार्ग १८ निम्नलिखित में से किस राज्य में से होकर गुजरता है - पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा

👉 Map showing natural feature of the earth such as mountains, plateau, rivers, planes, Ocean se etc are known as - relief map

CHSL : Geography One liner Question answer Part -2, CHSL में Geography के पूछे गए Question Part -2

👉हॉर्नबिल महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है नागालैंड आद्रता के स्तर को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है - हाइग्रोमिटर

👉निम्नलिखित में से कौन सी झील एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील है - राजस्थान में ढेबर झील

👉मानसून शब्द..... लिया गया है - अरबी शब्द

👉निम्नलिखित में से मार्शल आर्ट कि कौन-सी शैली केरल से संबंधित हैं - कलारी पयट्टू

👉"बोमडिला दर्रा" किस राज्य में स्थित है - अरुणाचल प्रदेश

👉माउंट गोडविन ऑस्टन को k2 पर्वत के नाम से भी जाना जाता है इसकी ऊंचाई कितनी है - 8611 मीटर

👉भारत के उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वनों में पाए जाने वाले पेड़ों की सबसे प्रमुख प्रजाति निम्नलिखित में से कौन सी हैं - सागौन के पेड़

👉काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को किस वर्ष आरक्षित वन घोषित किया गया था - 1908

👉All India war memorial को किस नाम से भी जाना जाता है - इंडिया गेट

👉झरिया और चंद्रपुर कोलफील्ड कहां स्थित है - झारखंड में

Thursday, March 10, 2022

तटीय मैदान - पूर्वी तटीय मैदान, पश्चिमी तटीय मैदान (Coastal Plain - East Coast Plain, West Coast Plain) in hindi

तटीय मैदान (Coastal Plain)

भारत के तटीय मैदान का विस्तार प्रायद्वीपीय पर्वत श्रेणी पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट के मध्य हुआ है । तटीय मैदान का निर्माण सागरी तरंगों द्वारा अपरदन व निक्षेपण तथा पठारी नदियों द्वारा लाए गए अवसाद के जमाव से हुआ है ।

भारत के तटीय मैदान को मुख्यतः दो भागों में बांटा जाता है -

  • पूर्वी तटीय मैदान (East Coast Plain)
  • पश्चिमी तटीय मैदान (West Coast Plain)

पूर्वी तटीय मैदान (East Coast Plain) : बंगाल की खाड़ी तथा पूर्वी घाट के तट के बीच निर्मित मैदान को पूर्वी तटीय मैदान कहते हैं । इसका विस्तार स्वर्णरेखा (रांची के पठार से निकलती) नदी से लेकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक है।

 पूर्वी तटीय मैदान या घाट को तीन भागों में बांटा जा सकता है : पूर्वी तटीय मैदान को समझने के लिए इसको नदियों के आधार पर बांटा गया है -

  • उत्कल तट : स्वर्णरेखा नदी से महानदी के बीच स्थित है ।
  • उत्तरी सरकार तट : महानदी से कृष्णा नदी के बीच स्थित है ।
  • कोरोमंडल तट : कृष्णा नदी से कन्याकुमारी के बीच स्थित है ।

👉पूर्वी तटीय मैदान में गोदावरी व कृष्णा नदियों के डेल्टा में कोलेरू झील स्थित है ।

👉पूर्वी तटीय मैदान पर उत्तर से दक्षिण स्थित प्रमुख डेल्टा जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं

  • महा नदी डेल्टा : उड़ीसा
  • गोदावरी डेल्टा : आंध्र प्रदेश
  • कृष्णा डेल्टा : आंध्र प्रदेश
  • कावेरी डेल्टा : तमिल नाडु

पश्चिमी तटीय मैदान (West Coast Plain) : अरब सागर का तट तथा पश्चिमी घाट के बीच निर्मित मैदान को पश्चिमी तटीय मैदान कहते हैं । इसका विस्तार गुजरात के सूरत से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक हैं ।

पश्चिमी तटीय मैदान को 4 वर्गों में बांटा जा सकता है -

  • गुजरात का मैदान या घाट - गुजरात का तटवर्ती क्षेत्र (इसे कच्छ और काठियावाड़ या सौराष्ट्र का तटीय मैदान भी कहते हैं)
  • कोंकण का मैदान या घाट - दमन व महाराष्ट्र से गोवा के बीच स्थित है ।
  • कन्नड़ का मैदान : गोवा से मंगलूरू के बीच स्थित है ।
  • मालाबार तट : मंगलुरू एवं कन्याकुमारी के बीच स्थित हैं ।
👉कोंकण के तटीय मैदान पर साल, सागवान आदि वनो की अधिकता होती हैं ।
👉मालाबार के तटीय मैदान में कयाल (लैगून) पाए जाते हैं जिनका प्रयोग मछली पकड़ने, अंतर्देशीय जल परिवहन के साथ-साथ पर्यटन स्थल के रूप में किया जाता है ।
👉केरल के पुन्नामदा कयाल में प्रतिवर्ष नेहरू ट्रॉफी वल्लमकाली (नौका दौड़) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

पश्चिमी घाट - इसका विस्तार तापी नदी के मुहाने से लेकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक लगभग 1600km. में हैं। पश्चिमी घाट को सह्याद्रि के नाम से भी जाना जाता हैं। यूनेस्को ने 2012 में इस क्षेत्र को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया था।

Click Here for Next Topic - (भारत के द्वीप समूह) Islands of India

Tuesday, March 8, 2022

CHSL : Geography One liner Question answer Part -1

 CHSL में Geography के पूछे गए Question Part -1

इस आर्टिकल में CHSL में पूछे गए सभी Geography के Questions और उसके answers one liner के रूप में दिए गए हैं जो आगामी परीक्षा जैसे CHSL, MTS, ग्रुप डी, रेलवे एनटीपीसी, आदि परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं -

👉जयपुर के हवामहल की बाहरी दीवारों पर कितनी खिड़कियां हैं - 953

👉निजाम सागर बांध ने लिखित में से किस राज्य में स्थित है - तेलंगाना

👉दिन में दो बार समुद्र के पानी के लय बद्ध उतार-चढ़ाव को क्या कहा जाता है - ज्वार

👉विश्व में सबसे बड़े यूरेनियम भंडार में से एक माना जाने वाला तुम्मलपल्ले निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है - आंध्र प्रदेश

👉विश्व का सबसे बड़ा यूरेनियम उत्पादक देश कौन सा है - कजाकिस्तान

👉निम्नलिखित में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं - कृष्णा

👉निम्न में से कौन सी फसल खरीफ की फसल का उदाहरण है - कपास

👉किस राज्य में फोडोंग बौद्ध मठ स्थित है - सिक्किम

👉निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत श्रंखला भारत में सबसे पुरानी है - अरावली पहाड़ियां

👉तेलंगाना किस वर्ष में भारत का 29 वां राज्य बना - 2014

👉सांभर झील के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है - यह भारत के सबसे बड़े अंत: स्थलीय खारे पानी की झील है ।

👉Bankapura peacock sanctuary कहां स्थित है - कर्नाटक

👉भारत के नौगम्य अंतर्देशीय जलमार्ग की अनुमानित लंबाई कितनी है -14500 किलोमीटर

👉भारत का मृदा सर्वेक्षण किस वर्ष में मृदाओं के वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने के लिए स्थापित किया गया था - 1956

👉भारत के किस भाग में जैन धर्म के दिलवाड़ा मंदिर स्थित हैं - माउंट आबू

👉इनमें से किस भारतीय राज्य में सूर्योदय सबसे पहले होता है - अरूणाचल प्रदेश

👉तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र किसके सहयोग से स्थापित किया गया है - रूस

👉भारत को कितने भूकंप क्षेत्रों में विभाजित किया गया है - 4

👉घास के खुले मैदान वेल्डस कहां पाए जाते हैं - अफ्रीका

👉चंद्रमा की त्रिज्या कितनी है 1.76 *10 पावर 6 मीटर

👉समुद्र तल पर सामान्य वायुदाब कितना होता है - 1013.25 मिली बार

👉कौन सा क्षेत्र भूपर्पटी (क्रस्ट) और आच्छादन (मेंटल) को पृथक करता है - मोहो

👉लिपुलेख दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित हैं -उत्तराखंड

👉सालसेट दीप भारत के किस राज्य में स्थित है -महाराष्ट्र

👉विवेकानंद रॉक मेमोरियल भारत के किस राज्य में स्थित हैं - तमिलनाडु

CHSL  Geography One liner Question answer Part -1, CHSL में Geography के पूछे गए Question Part -1

👉तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से जाना जाता है - त्संगपो

👉शोर मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित हैं - तमिलनाडु

👉राजस्थान में कितने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं - 25

👉दूधसागर झरना कहां स्थित है - गोवा

👉सागा दावा किस राज्य का त्योहार है -सिक्किम

👉कितने भारतीय राज्यों की सीमा भूटान की सीमा से लगती हैं - 4

👉टिहरी बांध की ऊंचाई कितनी है - 260.5 मीटर

👉दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है - जम्मू कश्मीर

👉ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता की स्थापना कब हुई थी -1864

👉प्रत्येक वर्ष मनाए जाने वाले प्रसिद्ध गौरा-गौरी पूजा का आनंद लेने के लिए आप किस राज्य जाएंगे - छत्तीसगढ़

👉भारत के किस राज्य में बोमडिला दर्रा स्थित है - अरुणाचल प्रदेश

👉अल्फ्रेड वेगनर द्वारा वर्णित महाद्वीपीय खिसकाव से पहले एकल महाद्वीपीय द्रव्यमान को घेरने वाले विशाल महासागर का क्या नाम था - पंथालासा

👉वेलांचली (लिटोरल)वन में कौन से वृक्ष पाए जाते हैं - सुंदरी

👉वायुमंडल की किस परत के ऊपर बाह्य मंडल है - ताप मंडल

👉अंटार्कटिका के उससे पहले अनुसंधान केंद्र का नाम बताइए जो भारत सरकार द्वारा निर्मित है - दक्षिण गंगोत्री

👉चार धाम राजमार्ग परियोजना यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की चार पवित्र स्थलों को जोड़ेगी यह सभी धर्म स्थल किस भारतीय राज्य में स्थित है -उत्तराखंड

👉निम्नलिखित में से किस पर्वतीय पर्यटन स्थल (हिल स्टेशन) पर सर्दियों में आने वाले पर्यटक इग्लू में रहने का अनुभव ले सकते हैं - मनाली

👉भारत चीन और जापान विश्व के किस महाद्वीप के अंतर्गत आते हैं - एशिया

👉किस देश को विश्व का काफी आँफ बाउल कहा जाता है - ब्राजील

👉लघु ज्वार भाटा कब आता है - जब सूर्य और चंद्रमा पृथ्वी के समकोण पर होते हैं

👉भारत में निम्नलिखित में से कौन सी जगह आप मुगल सम्राट हुमायूं के पुस्तकालय को देखने के लिए जाएंगे - नई दिल्ली

👉भारत में विद्यालय जाने वाले बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन योजना आरंभ करने वाला पहला राज्य कौन था - तमिलनाडु

👉कृष्णा नदी का उद्गम स्थल कौन सा है - महाबलेश्वर

👉माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने के लिए पर्वतारोही को कौन से ...... जाने की आवश्यकता होती हैं - नेपाल

Popular Posts