दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC)
- दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) - इसकी स्थापना 1985 को हुई थी ।
- इसके भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, मालदीव तथा अफगानिस्तान सदस्य देश हैं |
ब्रिक्स (BRICS)
- ब्रिक्स - यह ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका का संगठन है।
- इसका मुख्य उद्देश्य स्थाई न्याय संगत और पारंपरिक रूप से लाभकारी विकास को सहयोग की व्यापकता के साथ विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ाना है ।
बिम्सटेक (BIMSTEC)
- बिम्सटेक - बंगाल की खाड़ी के किनारे अवस्थित देशों का यह समूह है ।
- जिसमें बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और थाईलैंड शामिल है ।
आसियान (ASEAN)
- आसियान - दक्षिण पूर्वी एशिया देशों का संगठन है |
- इसका मुख्यालय जकार्ता इंडोनेशिया में है ।
- इसमें ब्रूनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल है ।
शंघाई सहयोग संगठन {Shanghai Cooperation Organisation (SCO)}
- शंघाई सहयोग संगठन - यह यूरेशियन राजनीतिक, आर्थिक तथा सुरक्षा संगठन है जिसकी स्थापना सन् 2001 में हुई थी |
- वर्तमान में इसके आठ देश चीन कजाखस्तान, रूस, किर्गीस्तान, तजाकिस्तान, उज़किस्तान, भारत, पाकिस्तान है इसका मुख्यालय चीन बीजिंग में है ।
- भारत और पाकिस्तान 2017 में सदस्य बनें।
- SCO का आधिकारिक भाषाएं रूसी और चीनी हैं।
- SCO का स्थायी अंग - क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी संरचना (RATS)
No comments:
Post a Comment