Saturday, April 22, 2023

विगत वर्षों की परीक्षा में पूछे गये भारत के प्रसिद्ध मंदिर एवं मठ

भारत के प्रसिद्ध मंदिर एवं मठ NTPC, SSC - CGL, CHSL, MTS, CPO, GD और अन्य State Exam जैसे Examination में पूछे गए हैं जो आगामी Competition की दृष्टि से महत्वपूर्ण है -

  • गुजरात का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर स्थित है ? - गोमती

👉 गुजरात का प्रसिद्ध द्वारिकाधीश मंदिर गोमती नदी के तट पर स्थित है इसे जगत मंदिर (सार्वभौमिक मंदिर) या त्रिलोक सुंदर के नाम से जाना जाता है।

  • ........में स्थित, महाबोधि मंदिर बौद्ध धर्म का एक पवित्र स्थल है - बिहार
👉 बिहार में महाबोधि मंदिर बौद्धों का तीर्थ स्थल है | यह प्रसिद्ध है क्योंकि यह वह स्थान है जहां कहा जाता है कि गौतम बुद्ध को बोधि वृक्ष के रूप में जाना जाने वाला ज्ञान प्राप्त हुआ था
  • गिनीज विश्व रिकॉर्ड के अनुसार 2011 में दुनिया का सबसे अमीर मंदिर कौन सा था ? - श्री पद्मनाभ मंदिर
  • कर्नाटक का विट्ठल मंदिर हंपी का सर्वाधिक असाधारण वास्तुशिल्पी उदाहरण हैं -
👉हंपी में विट्ठल मंदिर, एक प्राचीन स्मारक है जो अपनी असाधारण वास्तुकला के लिए जाना जाता है इसे हंपी में सबसे बड़ी और सबसे प्रसिद्ध संरचनाओं में से एक माना जाता है मंदिर कर्नाटक के तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित है
  • हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) कहां स्थित है ? - अमृतसर (CISF ASI 2018), (ITBP HC 2017), (MPPEB GROUP 2)
👉 हरमंदिर साहिब जिसे स्वर्ण मंदिर भी कहा जाता है, अमृतसर में स्थित है इसे 1604 में गुरु अर्जुन देव ने बनाया था हजरत मियां मीर जी ने स्वर्ण मंदिर की नींव रखी।
ऑपरेशन ब्लू स्टार एक भारतीय सैन्य ऑपरेशन का एक कूट नाम है 5 जून 1984 में अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के अंदर छिपे हुए अलगाववादियों को हटाने के लिए दिया गया था
  • .......गुफाओं में स्थित कैलाश मंदिर चट्टान काटकर बनाया गया विश्व का सबसे बड़ा मंदिर है - एलोरा
👉 एलोरा की गुफाओं में स्थित कैलाश मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा चट्टान काटकर बनाया गया स्मारक है एलोरा, राष्ट्रकूट द्वारा निर्मित औरंगाबाद, महाराष्ट्र में स्थित है। एलोरा की गुफाएं 100 गुफाओं का समूह हैं, जिनमें से 34 गुफाएं जनता के लिए खुली हैं। इन 34 में से 17 गुफाएं हिंदू धर्म पर आधारित हैं, 12 गुफाएं बौद्धों के विषयों को दर्शाती हैं, और 5 गुफाएं जैन धर्म की हैं।
  • दिलवाड़ा जैन मंदिर किस राज्य में स्थित है ? - राजस्थान (माउंट आबू) (DSSSB JSA 2022) (MP PC 2022)
👉 दिलवाड़ा मंदिर श्वेतांबर जैन मंदिर का एक समूह है जो राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू से लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं सबसे पहले विमल शाह द्वारा बनाया गया था |
  • कामाख्या मंदिर किस राज्य में स्थित हैं ? - असम (MP PC 2022)
👉 कामाख्या मंदिर कामाख्या देवी को समर्पित हैं यह असम में गुवाहाटी शहर के पश्चिमी भाग में नीलांचल पहाड़ी पर है स्थित है 51 शक्तिपीठों में से सबसे पुराना है अम्बुबासी/अंबुबाची मेला हर साल जून के महीने में मनाया जाता है। यह सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जो कामाख्या मंदिर में मनाया जाता है।
  • प्रसिद्ध कंदरिया मंदिर किस स्थान पर स्थित हैं ? - खजुराहो (NTPC CBT 2)
👉 प्रसिद्ध कंदरिया मंदिर खजुराहो में स्थित हैं यह भगवान शिव को समर्पित हैं इसे चंदेल वंश के राजा धंगदेव ने 1025 से 1050 ईस्वी में बनवाया था
  • निम्न में से कौन सा ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र में है ?- घृष्णेश्वर
👉 अहिल्याभाई होल्कर ने घृष्णेश्वर मंदिर का निर्माण किया।घृष्णेश्वर को घुश्मेश्वर के नाम से भी जाना जाता है।महाराष्ट्र में 5 ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर, त्रंबकेश्वर, घृष्णेश्वर औंधा में नागनाथ और परली में वैजनाथ हैं इन 5 ज्योतिर्लिंगों को एक साथ पंच ज्योतिर्लिंग के नाम से भी जाना जाता है
  • विश्व प्रसिद्ध बोरोबुदुर मंदिर कहां स्थित है ? - इंडोनेशिया
👉 बोरोबुदुर मंदिर इंडोनेशिया के जावा द्वीप के केडू घाटी में स्थित है । जो भगवान बुद्ध को समर्पित है।
  • मशहूर लिंगराज मंदिर किस शहर में स्थित है ? - भुवनेश्वर
👉 लिंगराज मंदिर एक हिंदू मंदिर हैं जो शिव को समर्पित है लिंगराज मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में सोमवंशी वंश के राजा जाजति केशरी ने करवाया था। इसे लाल पत्थर से बनाया गया है।
  • छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित चैतुरगढ़ किले में एक प्रसिद्ध एवं अद्वितीय मंदिर है यह मंदिर कौन सा है ? - महिषासुर मर्दिनी मंदिर
  • "इच्छाओं का गांव" चारूपल्लम किशन मंदिर के समीप स्थित है ? - राजराजेश्वर मंदिर
👉 राजराजेश्वर मंदिर दक्षिण भारत के केरल के कन्नूर जिले में शिव मंदिर है।
  • तमिलनाडु का कपालेश्वर मंदिर किस भारतीय देवता को समर्पित है - शिव
भारत के प्रसिद्ध मंदिर एवं मठ NTPC, SSC - CGL, CHSL, MTS, CPO, GD और अन्य State Exam जैसे Examination में पूछे गए हैं जो आगामी Competition की दृष्टि से महत्वपूर्ण है -
विगत वर्षों की परीक्षा में पूछे गये भारत के प्रसिद्ध मंदिर एवं मठ 

भारत के प्रसिद्ध मठ -

तवांग मठ- अरुणाचल प्रदेश
👉तवांग मठ भारत का सबसे बड़ा मठ है और अरुणाचल प्रदेश में स्थित है। तिब्बत के ल्हासा में पोटाला पैलेस के बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मठ है।
रूमटेक मठ- सिक्किम
घूम मठ-पश्चिम बंगाल
👉पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर को "गेटवे टू नॉर्थ-ईस्ट इंडिया(उत्तर-पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार)" के नाम से भी जाना जाता है।
कर्दांग मठ - हिमाचल प्रदेश में लाहौल घाटी में
फोडोंग मठ - सिक्किम
बाइलाकुप्पे मठ- कर्नाटक
गोवर्धन मठ - पुरी
हेमिस मठ - लेह

भारत के चारों कोनों में चार मठों की स्थापना शंकराचार्य ने की -

मठ                 राज्य
ज्योतिर मठ - बद्रीकाश्रमस उत्तराखंड
द्वारका मठ - द्वारका, गुजरात
गोवर्धन मठ - पुरी, उड़ीसा
श्रृंगेरी शारदा पीठम -चिकमंगलूरू, कर्नाटक
  • भारत के किस शहर में ब्रह्मा का एकमात्र मंदिर स्थित है ?- पुष्कर
👉 जगतपिता ब्रह्मा मंदिर भारत के राजस्थान में पुष्कर में स्थित एक हिंदू मंदिर है
  • मीनाक्षी मंदिर किस राज्य में स्थित है ?- तमिलनाडु
👉 मीनाक्षी मंदिर भारत के तमिलनाडु के मदुरई में वैगई नदी के तट पर स्थित है मदुरै मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर का निर्माण पांड्य सम्राट कुलसेकरन प्रथम (1190 ई.-1205 ई.) द्वारा किया गया था। यह माना जाता है कि भगवान शिव ने सुंदरेश्वर का रूप लिया था तथा दक्षिण भारत में मीनाक्षी मंदिर के स्थल पर पार्वती से शादी की थी
  • सोमनाथ मंदिर किस राज्य के तट पर स्थित है ? - गुजरात
👉 इसे देव पाटन के नाम से भी जाना जाता है।यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।सोमनाथ मंदिर से अंटार्कटिका तक समुद्र तटों के बीच कोई जमीन नहीं है 1025 ईस्वी में महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया था। सुबुक्तगीन का पुत्र था। उसने 17 बार भारत पर हमला किया और भारत की संपत्ति को लूटा।

  • प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर निम्न में से किस राज्य में स्थित है ? - जम्मू और कश्मीर
  • लेपाक्षी में स्थित मंदिर अपने लटकते हुए स्तंभों के लिए प्रसिद्ध है और विजय नगर शैली में निर्मित है इसे वीरभद्र मंदिर भी कहा जाता है
👉 वीरभद्र मंदिर भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के लेपाक्षी में है
  • दक्षिण भारत का ज्ञान सरस्वती मंदिर कहां स्थित है ? - बसर, तेलंगाना
👉 यह भारतीय उपमहाद्वीप के दो प्रसिद्ध सरस्वती मंदिरों में से एक है दूसरा मंदिर शारदा पीठ |
  • गिरिजा मंदिर, राजरानी मंदिर तथा समलेश्वरी मंदिर कहां स्थित है - उड़ीसा
  • शोर मंदिर, भारत के किस राज्य में स्थित है - तमिलनाडु
  • विष्णुपुरम, जो टेराकोटा मंदिर के लिए प्रसिद्ध है कहां स्थित है- पश्चिम बंगाल
  • निम्नलिखित में से कौन सा शहर स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के लिए प्रसिद्ध है ?- गुजरात (गांधीनगर)
  • निम्नलिखित में से कौन सा शहर भारत में प्रसिद्ध स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिरों का एक घर है? - नई दिल्ली
  • कदम रसूल मस्जिद, जिसका निर्माण ईटों तथा काले संगमरमर के कारण वर्णित किया जाता है - गौर
👉 पश्चिम बंगाल के गौर, मालदा में है
  • पीकॉक आईलैंड मंदिर को किस नाम से भी जाना जाता है ?- उमानंद मंदिर
👉 मोरपंखी के समान होने के कारण मयूर द्वीप के रूप में भी जाना जाता है उमानंद द्वीप, ब्रह्मपुत्र नदी के बीच में स्थित एक छोटा सा द्वीप है। यह असम में स्थित है।
  • होयसलेश्वर मंदिर निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ? - कर्नाटक
  • निम्नलिखित में से किस राज्य में सबरीमाला श्री धर्म संस्था मंदिर स्थित है ?- केरल
  • शेख मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह निम्न में से किस शहर में स्थित है ? -अजमेर
👉अजमेर शरीफ दरगाह/अजमेर दरगाह/अजमेर शरीफ/दरगाह शरीफ श्रद्धेय सूफी संत; मोइनुद्दीन चिश्ती की सूफी कब्र है। यह अजमेर में स्थित है
ख्वाजा उस्मान हारूनी का जन्म हारून में हुआ था, जो ईरान में है। ख्वाजा उस्मान हारुनी के शिष्य ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती थे।
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती , वर्ष 1192 ई. में मुहम्मद गोरी के साथ आया, मुहम्मद गोरी (मुईज़ुद्दीन मुहम्मद बिन साम) ने तराइन के द्वितीय युद्ध में पृथ्वीराज चौहान को हराकर दिल्ली में अपना शासन स्थापित कर लिया था।

सही अर्थों वाले शब्दों का मिलान-

a.स्तूप     i.टीला
b.मंडप    ii. हॉल
c.शिखर iii. टॉवर

स्तूप- स्तूप का अर्थ टीला होता है। इन स्थानों को पवित्र माना जाता था। क्योंकि बुद्ध के अवशेष जैसे उनके शारीरिक अवशेष या उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली वस्तुओं को वहां दफनाया गया था। स्तूपों में एक बेलनाकार ड्रम होता है जिसके ऊपर एक गोलाकार आंदा, एक हरमिका और एक छत्र होता है।

मंडप - यह मंदिर का प्रवेश द्वार है। यह एक पोर्टिको (Portico) या कॉलोनेड (नियमित अंतराल पर रखे गए स्तंभों की श्रृंखला) हॉल हो सकता है

Portico से सबंधित पूछे गये SSC में प्रश्न - Click Here

शिखर/विमान - शिखर की एक घुमावदार आकृति होती है जबकि विमान में पिरामिड जैसी संरचना होती हैं। शिखर को तीन मुख्य रूपों में वर्गीकृत किया जा सकता है - लैटिना, शेखर और भूमिजा

गर्भगृह -हिंदू मंदिरों के सबसे भीतरी गर्भगृह में जहां मुख्य देवता की प्रतिमा या मूर्ति रखी जाती है उसे गर्भगृह कहा जाता है।

2 comments:

Popular Posts