पंजाब का मैदान (Punjab Plain)
सिंधु तथा इसकी सहायक नदियों - झेलम, चिनाब, रावी, व्यास, सतलज के द्वारा निर्मित मैदान को पंजाब का मैदान कहते हैं | इस मैदान का बहुत बड़ा भाग पाकिस्तान में स्थित है |
भारत में पंजाब के मैदान के अंतर्गत हैं "बारी" तथा "बिस्त" दोआब क्षेत्र आते हैं रावी और व्यास के द्वार को "बारी दोआब " कहते हैं तथा व्यास और सतलज के बीच के "बिस्त दोआब" कहा जाता है ।
भारत में पंजाब के मैदान के अंतर्गत हैं "बारी" तथा "बिस्त" दोआब क्षेत्र आते हैं रावी और व्यास के द्वार को "बारी दोआब " कहते हैं तथा व्यास और सतलज के बीच के "बिस्त दोआब" कहा जाता है ।
पंजाब की पुरानी जलोढ़ भूमि (बांगर) को "बैड लैंड" या "अनुर्वर भूमि" कहते हैं ।
Fact -
Fact -
दोआब का अर्थ है - दो नदियों के बीच का भाग दो अब दो शब्दों से मिलकर बना है दो तथा आप अर्थात पानी ।
पंजाब का नामाकरण फारसी के दो शब्दों से हुआ है। "पंज" का अर्थ है "पाँच" और "आब" का अर्थ होता है "जल"।
Next Topic : गंगा का मैदान या मध्यवर्ती मैदान 👈Click Here