Showing posts with label पंजाब का मैदान (Punjab Plain). Show all posts
Showing posts with label पंजाब का मैदान (Punjab Plain). Show all posts

Monday, February 14, 2022

पंजाब का मैदान : Punjab Plain In Hindi

पंजाब का मैदान (Punjab Plain)

सिंधु तथा इसकी सहायक नदियों - झेलम, चिनाब, रावी, व्यास, सतलज के द्वारा निर्मित मैदान को पंजाब का मैदान कहते हैं | इस मैदान का बहुत बड़ा भाग पाकिस्तान में स्थित है |

भारत में पंजाब के मैदान के अंतर्गत हैं "बारी" तथा "बिस्त" दोआब क्षेत्र आते हैं रावी और व्यास के द्वार को "बारी दोआब " कहते हैं तथा व्यास और सतलज के बीच के "बिस्त दोआब" कहा जाता है ।
पंजाब की पुरानी जलोढ़ भूमि (बांगर) को "बैड लैंड" या "अनुर्वर भूमि" कहते हैं ।

Fact - 

दोआब का अर्थ है - दो नदियों के बीच का भाग दो अब दो शब्दों से मिलकर बना है दो तथा आप अर्थात पानी ।

पंजाब का नामाकरण फारसी के दो शब्दों से हुआ है। "पंज" का अर्थ है "पाँच" और "आब" का अर्थ होता है "जल"

Popular Posts