Friday, March 11, 2022

CHSL : Geography One liner Question answer Part -2

 CHSL में Geography के पूछे गए Question Part -2

इस आर्टिकल में CHSL में पूछे गए सभी Geography के Questions और उसके answers one liner के रूप में दिए गए हैं जो आगामी परीक्षा जैसे CHSL, MTS, ग्रुप डी, रेलवे एनटीपीसी, आदि परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं -

👉निम्नलिखित में से कौन सा पर्वत भारत में लद्दाख के सियाचिन इन क्षेत्र के पास स्थित है - k2

👉निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा उत्तर में निलगिरी और दक्षिण में अन्नामलाई पहाड़ियों के बीच स्थित हैं - पालघाट दर्रा

👉इनमें से किस नदी के किनारे प्रसिद्ध सांस्कृतिक स्थल रानी की वाव या सीड़ी दार कुआँ कहां स्थित है - सरस्वती नदी

👉निम्नलिखित में से कौन सी नदी पांचवीं सबसे बड़ी नदी होने के साथ पश्चिम में बहने वाली सबसे बड़ी नदी है - नर्मदा नदी

👉यादगीर, बीदर और गदग जिले किस राज्य में स्थित हैं - कर्नाटका

👉बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है - मध्य प्रदेश

👉भारत सरकार ने 1948 में ऑपरेशन पोलो कोड नाम के तहत..... को अपने अधिकार में लिया था - हैदराबाद

👉निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत के सर्वाधिक समृद्धि monazite भंडारों में से एक मौजूद हैं - केरल

👉निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्थली प्राकृतिक आपदा का उदाहरण है - भूस्खलन

👉राष्ट्रीय राजमार्ग १८ निम्नलिखित में से किस राज्य में से होकर गुजरता है - पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा

👉 Map showing natural feature of the earth such as mountains, plateau, rivers, planes, Ocean se etc are known as - relief map

CHSL : Geography One liner Question answer Part -2, CHSL में Geography के पूछे गए Question Part -2

👉हॉर्नबिल महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है नागालैंड आद्रता के स्तर को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है - हाइग्रोमिटर

👉निम्नलिखित में से कौन सी झील एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम झील है - राजस्थान में ढेबर झील

👉मानसून शब्द..... लिया गया है - अरबी शब्द

👉निम्नलिखित में से मार्शल आर्ट कि कौन-सी शैली केरल से संबंधित हैं - कलारी पयट्टू

👉"बोमडिला दर्रा" किस राज्य में स्थित है - अरुणाचल प्रदेश

👉माउंट गोडविन ऑस्टन को k2 पर्वत के नाम से भी जाना जाता है इसकी ऊंचाई कितनी है - 8611 मीटर

👉भारत के उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वनों में पाए जाने वाले पेड़ों की सबसे प्रमुख प्रजाति निम्नलिखित में से कौन सी हैं - सागौन के पेड़

👉काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को किस वर्ष आरक्षित वन घोषित किया गया था - 1908

👉All India war memorial को किस नाम से भी जाना जाता है - इंडिया गेट

👉झरिया और चंद्रपुर कोलफील्ड कहां स्थित है - झारखंड में

No comments:

Post a Comment

Popular Posts