पूर्वी पठार
पूर्वी पठार इसके अंतर्गत निम्नलिखित क्षेत्रों को शामिल किया जा सकता है -
छोटा नागपुर का पठार (Chhota Nagpur Plateau)
छत्तीसगढ़ बेसिन या महानदी बेसिन (Chhattisgarh Basin or Mahanadi Basin)
दंडकारण्य का पठार (Plateau of Dandakaranya)
पूर्वी पठार के अंतर्गत क्षेत्रों को यहाँ विस्तार पूर्वक दिया गया हैं -
छोटा नागपुर का पठार-
- इसका विस्तार मुख्यता झारखंड में है । इस पठार के उत्तर पूर्व में राजमहल पहाड़ी, दक्षिण में राँची का पठार तथा उत्तर में हजारीबाग का पठार है ।
- यह तीनों पठार संयुक्त रूप से छोटा नागपुर पठार क्षेत्र में शामिल किया जाता है ।
- दामोदर नदी, राँची के पठार को हजारीबाग के पठार से अलग करती हैं । यह छोटा नागपुर के पठार की सबसे बड़ी नदी हैं । हजारीबाग पठार की चोटी पारसनाथ हिल छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊंची चोटी हैं ।
- रांची पठार से निकलने वाली स्वर्णरेखा नदी छोटा नागपुर पठार की दूसरी सबसे बड़ी नदी हैं । हुंडरू जलप्रपात रांची के पठार के समीप स्थित हैं ।
- छत्तीसगढ़ बेसिन का विस्तार छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा राज्य में है। छत्तीसगढ़ बेसिन छोटा नागपुर के रांची पठार को दंडकारण्य पठार से अलग करता है
- यहां पर महानदी तथा उसके सहायक नदियां शिवनाथ, मांड, हंसदो ईब, तेल प्रवाहित होती हैं ।
- छत्तीसगढ़ बेसिन में गोंडवाना क्रम की संरचना पाई जाती हैं |
दंडकारण्य का पठार -
- इसका विस्तार उड़ीसा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एव तेलंगाना तक है । यह भारत के मध्यवर्ती भाग में स्थित है ।
- गोदावरी की सहायक नदी इंद्रावती का उद्गम इसी क्षेत्र से होता है ।
- भारत में टीन धातु दंडकारण्य पठार में स्थित बस्तर क्षेत्र में पाई जाती हैं