Showing posts with label Important Point Of Indian Geography. Show all posts
Showing posts with label Important Point Of Indian Geography. Show all posts

Saturday, March 19, 2022

Important point of Indian Geography

 भारत के पर्वत, पठार, मैदान, मिट्टी, जलवायु, नदियां

Indian Geography GK in hindi

👉हिमालय की लंबाई लगभग 2500 किलोमीटर है |
👉प्राचीन टेथिस सागर के निक्षेपों से हिमालय का निर्माण हुआ है।
👉माउंट एवरेस्ट विश्व की सबसे ऊंची चोटी है ।
👉माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8850 मीटर है ।
👉माउंट एवरेस्ट को नेपाल में सागरमाथा तथा तिब्बत में कोमोलांगमा कहा जाता है ।
👉हिमालय एक नवीन वलित पर्वत है ।
👉शिवालिक को हिमालय का पाद प्रदेश कहते हैं ।
👉भारत का सबसे प्राचीन पर्वत अरावली एक अपशिष्ट पर्वत है । जिसकी सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर माउंट आबू पर स्थित है ।
👉अरावली की पहाड़ियां राजस्थान में है ।
👉बनास नदी अरावली के पूर्व से तथा लूनी नदी पश्चिम से निकलती हैं ।
👉लूनी नदी कच्छ के रण में गायब हो जाती हैं पश्चिमी घाट पर्वत जिसे सह्याद्रि पर्वत के नाम से भी जाना जाता है जिस पर थालघाट, भोरघाट एवं पालघाट दर्रा स्थित है।
👉पूर्वी समुद्री तट में कन्याकुमारी से कृष्णा डेल्टा तक का तट कोरोमंडल तट कहलाता है ।

👉पश्चिमी तट में गुजरात से गोवा तक का तटीय क्षेत्र को कोकंण तट कहलाता है।
👉मंगलौर से कन्याकुमारी तक का तट मालाबार तट कहलाता है ।
👉नीलगिरी की सबसे ऊंची चोटी डोडाबेट्टा है ।
👉अनाईमुडी दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी हैं जो अन्नामलाई पहाड़ी पर स्थित हैं ।
👉दक्कन का पठार भारत में सबसे बड़ा पठार हैं ।
👉माहिम तट तथा दक्कन पठार महाराष्ट्र में है ।
👉छोटा नागपुर का पठार भारत का रूर कहलाता है ।
👉महेंद्र गिरी पूर्वी घाट पर्वत में स्थित है ।
👉सतपुड़ा एक ब्लॉक पर्वत जो नर्मदा नदी तथा तापी नदी के मध्य स्थित है जिसका सर्वोच्च शिखर धूपगढ़ है
👉गारो, खासी, जयंतिया पहाड़ी मेघालय में है ।
👉धुआंधार जलप्रपात मध्य प्रदेश के जबलपुर में सतपुड़ा पर्वत क्षेत्र में नर्मदा नदी पर स्थित है ।
👉भारत में सबसे बड़ा नदी मुख हुगली नदी का है ।
👉भारत की लंबी नदी गंगा है जिसकी उत्पत्ति उत्तराखंड स्थित गंगोत्री हिमनद से होती हैं ।
👉देवप्रयाग में भागीरथी एवं अलकनंदा नदियों की संयुक्त धारा गंगा कहलाती है ।
👉गंगा की सबसे लंबी सहायक नदी यमुना है ।
👉बांग्लादेश में गंगा नदी को पदमा तथा ब्रह्मपुत्र नदी को जमुना कहा जाता है ।
👉विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित है ।
👉विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरवन (पश्चिम बंगाल) का निर्माण करती है ।
👉कावेरी नदी को अर्द्ध गंगा कहा जाता है ।
👉प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी गोदावरी दूसरी सबसे लंबी नदी कृष्णा नदी है ।
👉गोदावरी को वृद्ध गंगा या दक्षिण की गंगा कहा जाता है जिसका उद्गम स्थल नासिक महाराष्ट्र के निकट त्रंबकेश्वर गांव की पहाड़ी से हैं।
👉डेल्टा की आकृति त्रिभुजाकार होती हैं नदी द्वारा लाए गए अवसाद का जमाव जब मुहाने पर होता है तो डेल्टा का निर्माण होता है ।
👉ताप्ती तथा नर्मदा नदीयाँ पश्चिम की ओर बहने वाली नदियां हैं, जो डेल्टा नहीं बनाती हैं
👉नर्मदा नदी का उद्गम स्थल अमरकंटक, नर्मदा नदी अधिकांशत मध्य प्रदेश में बहती है ।
👉नर्मदा नदी को गुजरात की जीवन रेखा कहते हैं ।
👉नर्मदा नदी सर्वाधिक सीधी बहने वाली नदी हैं

👉भारत में सबसे बड़ा नदी बेसिन गंगा का है ।
भारत के पर्वत, पठार, मैदान, मिट्टी, जलवायु, नदियां (Mountains, Plateau, Plains, Soil, Climate, Rivers of India)
👉ब्रह्मपुत्र नदी को असम का शोक कहते हैं ।
👉कोसी नदी बिहार का शोक कहते हैं ।
👉दामोदर नदी को बंगाल का शोक कहते हैं ।
👉भारत की सबसे लंबी नहर इंदिरा गांधी नहर है जो हरिके बैराज से निकलती हैं ।
👉गोविंद सागर झील भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है ।
👉जलोढ़ दोमट मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ एवं सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली मिट्टी है।
👉पुराने जलोढ़ मिट्टी को बांगर कहा जाता है ।
👉नवीन जलोढ़ मिट्टी को खादर कहा जाता है ।
👉काली मिट्टी कपास की खेती के लिए उत्तम होती है जिसे रेगुर मिट्टी भी कहा जाता है ।
👉काली मिट्टी का विस्तार महाराष्ट्र में सबसे अधिक हैं ।
👉लाल मिट्टी का रंग लौह-ऑक्साइड की अधिकता के कारण लाल होता है ।
👉चाय की खेती के लिए लैटेराइट मिट्टी उत्तम होती है जिसमें आयरन एवं सिलका होती हैं ।
👉भारत की जलवायु संबंधी मानसूनी हैं ।
👉भारत में मानसून का आगमन जून के प्रथम सप्ताह में केरल में होता है ।
👉भारत में अधिकांश वर्षा दक्षिण पश्चिम मानसून से होती है।
👉रबी की फसल नवंबर दिसंबर में बोई जाती है तथा मार्च-अप्रैल में काट ली जाती हैं |
👉चना, मटर, सरसों, गेहूं, जौ, आलू, राई इत्यादि रबी की फसलें हैं
👉खरीफ की फसल जून-जुलाई में बोई जाती है तथा नंबर दिसंबर में काट ली जाती हैं।
👉तिलहन, ज्वार, बाजरा, धान, गन्ना, मक्का, अरहर, खरीफ की फसलें हैं
👉लक्ष्य दीप समूह अरब सागर में स्थित हैं जो प्रवाल (कोरल) से निर्मित है, लक्षदीप की राजधानी कावारात्ती है।
👉बेल्लोर के निकट श्रीहरिकोटा प्रवाल द्वीप स्थित है ।
👉8 डिग्री चैनल मिनिकॉय और मालदीव को अलग करता है ।
👉9 डिग्री चैनल लक्ष्यदीप एवं मिनिकॉय को अलग करता है।
👉लक्ष्य दीप समूह का सबसे बड़ा द्वीप आण्ड्रोट है।
👉लक्ष्यदीप का सबसे छोटा द्वीप समूह बिट्रा है।
👉लक्ष्यदीप के लोग मलयालम भाषा बोलते हैं ।
👉अंडमान निकोबार दीप समूह बंगाल की खाड़ी में स्थित है जो ज्वालामुखी निर्मित हैं ।
👉अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर हैं ।
👉अंडमान निकोबार दीप समूह को मरकत द्वीप भी कहा जाता है ।
👉10 डिग्री चैनल अंडमान को निकोबार से अलग करता है ।
👉अंडमान द्वीप की मूल निवासी ओंग जनजाति है ।
👉भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरन मध्य अंडमान के पूर्वी भाग में स्थित है ।
👉आदम ब्रिज तमिलनाडु श्रीलंका के बीच स्थित है ।
👉न्यू मूर द्वीप बंगाल की खाड़ी में बांग्लादेश तथा भारत की सीमा पर स्थित हैं |
👉स्वतंत्रता से पूर्व अंडमान निकोबार दीप समूह को काला पानी के नाम से जाना जाता था|
👉पंबन द्वीप मन्नार की खाड़ी में भारत श्रीलंका के बीच स्थित हैं जो आदम ब्रिज का भाग है |
👉हिमालय के अंतर्गत मानसरोवर झील चीन तिब्बत में स्थित है |
👉भारत का सबसे ऊंचा बांध भाखड़ा बांध किस नदी पर पंजाब में है |
👉भारत में सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध महानदी पर उड़ीसा राज्य में है |
👉प्रसिद्ध स्थल कुरुक्षेत्र हरियाणा में स्थित है|
👉बुनकरों का शहर पानीपत हरियाणा को कहते हैं |
👉फूलों की घाटी चमोली उत्तराखंड राज्य में है |
👉जिम कार्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड राज्य में है|
👉हुंडरू जलप्रपात स्वर्ण रेखा नदी झारखंड में है

Popular Posts