Thursday, February 3, 2022

भारत के पड़ोसी देश : Names of neighboring countries of India and U.T.

 भारत के पड़ोसी देश एवं उससे संबद्ध भारतीय राज्य / केंद्रशासित प्रदेशो (Names of neighboring countries of India and its affiliated Indian states / union territories) के नाम में हम देखेंगे कि भारत के पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण में कौन-कौन से देश स्थित है, भारत के कितने राज्यों से जुड़े हुए हैं और उन देशों के कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे जो परीक्षा जैसे -रेलवे ग्रुप डी, रेलवे एनटीपीसी, पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर, पुलिस कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, सीएचएसएल, सीजीएल इत्यादि की दृष्टि से अति उपयोगी होंगे -


• पाकिस्तान (5): लद्दाख, जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात
• नेपाल (5): उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल
• चीन (5): लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश
• बांग्लादेश (5): पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम
• म्यॉमार (4): अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम
• भूटान (4): सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश
• अफगानिस्तान (1): लद्दाख
भारत के पड़ोसी देश एवं उससे संबद्ध भारतीय राज्य / केंद्रशासित प्रदेशो के नाम,  पाकिस्तान , नेपाल, चीन, बांग्लादेश, म्यॉमार, भूटान, अफगानिस्तान
भारत तथा अन्य देशों के मध्य सीमा निर्धारित करने वाली रेखा का नाम तथा निर्धारित करने वाले व्यक्ति का नाम दिया गया है -
  • भारत एवं चीन की सीमा को "मैक मोहन रेखा" कहते हैं यह रेखा 1914 में शिमला में निर्धारित की गई थी ।
  • भारत और अफगानिस्तान के बीच में "डूरंड रेखा" थी जो 1896 में सर डूरंड द्वारा निर्धारित की गई थी अब यह रेखा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच में है ।
  • भारत और पाकिस्तान के बीच "रेड क्लिफ रेखा" है जो 15 अगस्त 1947 ईस्वी को रेडक्लिफ के द्वारा निर्धारित की गई थी।
  • दक्षिण में श्रीलंका भारत से "पाक जल संधि" तथा "मन्नार की खाड़ी" द्वारा अलग होता है।

Important Fact :

  • भारत का त्रिपुरा एक ऐसा राज्य है जो बांग्लादेश से तीन ओर से घिरा हुआ है |

भारत के पड़ोसी देश तथा उसकी राजधानी -

  • पाकिस्तान की राजधानी - इस्लामाबाद
  • नेपाल की राजधानी - काठमांडू
  • भूटान की राजधानी - थिंफू
  • म्यांमार की राजधानी - नेपीडाव (Naypyidaw)
  • बांग्लादेश की राजधानी - ढाका 
  • चीन की राजधानी - बीजिंग ( Beijing)
  • अफ़गानिस्तान की राजधानी - काबुल

    Popular Posts