Saturday, February 5, 2022

भू-आकृति प्रदेश( Geomorphic Regions) : mountain range, hills, passes, valleys, coastal plains, peninsular plateaus, deserts, plains and islands

भारत के भू-आकृति प्रदेश( Geomorphic Regions) : जैसा कि हम लोग जानते हैं भारत में कहीं-कहीं पर पठार, पर्वत श्रृंखलाएं, पहाड़ियां, दर्रे (Passes), घाटी(valley), तटीय मैदान, प्रायद्वीप पठार, मरुस्थल, मैदान (Plain) और द्वीप समूह स्थित है इस प्रकार भारत में धरातलीय विभिन्न बताएं बहुत महत्वपूर्ण हैं जिसके आधार पर भारत को निम्नलिखित भौगोलिक आकृतियों में विभाजित किया जा सकता है -

भू-आकृति प्रदेश( Geomorphic Regions)  mountain range, hills, passes, valleys, coastal plains, peninsular plateaus, deserts, plains and islands
भू-आकृति प्रदेश( Geomorphic Regions)  mountain range, hills, passes, valleys, coastal plains, peninsular plateaus, deserts, plains and islands


उत्तरी तथा उत्तर पूर्वी हिमालय (Northern and North Eastern Himalaya) : के अंतर्गत हैं हम देखेंगे की हिमालय को कितने भागों में बांटा गया है , हिमालय में स्थित - कौन-कौन सी पर्वत श्रेणी है और यह पर्वत श्रेणी भारत के किन किन राज्यों में स्थित हैं तथा उनका विस्तार कहां से कहां है और हिमालय के प्रमुख दर्रे कौन-कौन से हैं उनके कुछ प्रमुख बिंदु जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं इसके विषय में भी हम लोग चर्चा करेंगे - Click Here

उत्तर भारत का विशाल मैदान : उत्तर भारत के विशाल मैदान का निर्माण सिंधु नदी, गंगा नदी, ब्रह्मपुत्र नदी तथा उनकी सहायक नदियों द्वारा बहा कर लाए गए जलोढ़ निक्षेपण से हुआ है इसलिए इसे "गंगा-ब्रह्मपुत्र (ganga-brahmaputra)" का मैदान भी कहते हैं | उनके कुछ प्रमुख बिंदु जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं इसके विषय में भी हम लोग चर्चा करेंगे - Click Here 👈

पठार क्या होते है ?

  • पठार ऐसे ऊचे स्थान होते है, जिनका ऊपरी भाग "समतल" होता है।

पठार का निर्माण कैसे होता है ?

  • पठार का निर्माण तीन प्रकार से होता है - विर्वतिनिकी पठार, ज्वालामुखी पठार, विच्छेदित पठार

अन्त: पर्वतीय पठार क्या होते है ?

  • ऐसे पठार जो पर्वतो से घिरे होते है ।

Popular Posts