Monday, January 31, 2022

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) : राजधानी(Capital), नदियां (River), पर्वत (Mountain), लोक सभा (Lok Sabha), राज्य सभा (Rajya Sabha)

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

हिमाचल प्रदेश के टॉपिक में हम लोग हिमाचल प्रदेश से संबंधित कुछ जानकारी जैसे - राजधानी, विधानसभा, विधानपरिषद के सीटों की संख्या, नदियां कहां से निकलती है, इसके प्रमुख दर्रे, झील पर चर्चा करेंगे जो परीक्षा जैसे -रेलवे ग्रुप डी, रेलवे एनटीपीसी, पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर, पुलिस कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, सीएचएसएल, सीजीएल इत्यादि की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण होते हैं -  

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी - शिमला (Shimla) (ग्रीष्मकालीन) , धर्मशाला (शीतकालीन)

  • लोक सभा (Lok Sabha) : 4
  • राज्य सभा (Rajya Sabha) : 3
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) : राजधानी(Capital) , नदीयां (River),शिमला (Shimla) (ग्रीष्मकालीन) , धर्मशाला (शीतकालीन),व्यास,रावी,चिनाब
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) 

हिमाचल प्रदेश की नदीयां (River)

  • चिनाब : यह नदी सिंधु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है | इसका उद्गम स्थल - बारालाचा ला दर्रा (हिमाचल प्रदेश) से होता है यह नदी दो नदियों से मिलकर बनी है - चंद्र और भागा , चंद्र नदी (पिन वैली से) तथा भागा नदी जिसपा(Jispa) से निकलती हैं , हिमाचल प्रदेश में तांडी नामक स्थान पर दोनों आपस में मिल जाती हैं तथा चिनाब नदी का निर्माण करती हैं |
  • रावी : रावी नदी हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे से निकलती हैं |
  • व्यास : व्यास नदी सोलंग वैली (Solang valley) के व्यास कुंड (Beas Kund) से ,रोहतांग दर्रे से निकलकर कुल्लू घाटी से बहते हुए हरिके में सतलुज में मिल जाती है |

हिमाचल प्रदेश के दर्रा

  • शिपकीला दर्रा
  • रोहतांग दर्रा
  • बारालाचा ला/दर्रा

हिमाचल प्रदेश की झीले

  • रेणुका
  • चंद्र ताल
  • सूरज ताल
  • भृगु

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान | Himachal Pradesh G.K. in hindi -

Himachal Pradesh Tourist Places : Manali, Shimla, Dalhousie, Kasauli, Dharamshala

👉परीक्षा की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश के सामान्य ज्ञान को इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दिया गया है जो आगामी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। भारत के सभी राज्यों को इसी प्रकार देखने के लिए - Click Here

No comments:

Post a Comment

Popular Posts