उत्तराखंड (Uttarakhand)
उत्तराखंड के टॉपिक में हम लोग उत्तराखंड से संबंधित कुछ जानकारी जैसे - राजधानी, लोक सभा (Lok Sabha), राज्य सभा (Rajya Sabha) के सीटों की संख्या ,नदियां कहां से निकलती है, दर्रा, बांध, झीले, पर्वत,जनजातियां पर चर्चा करेंगे जो कुछ इसप्रकार हैं -
👉उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी - देहरादून (Dehradun) (शीतकालीन ), गैरसैण (ग्रीष्मकालीन)
👉 उत्तराखंड की स्थापना : 2 नवंबर 2000 ( 9 नवंबर 2000 को भारत का 27 वां राज्य बनने से पूर्व यह उत्तर प्रदेश का एक अंग था | )
👉लोक सभा (Lok Sabha) : 5
👉राज्य सभा (Rajya Sabha) : 3
पर्वत :
- नंदा देवी पर्वत भारत में पूर्णत: स्थित है |
बांध :
- टिहरी बांध सबसे ऊंचाई पर स्थित बांध हैं जो भागीरथी नदी पर स्थित है |
नदी :
- भागीरथी
दर्रा :
- थागा
- माना
- नीति
- लिपुलेख
- मूलिंगला
- किंगरी
झीले :
- देवताल झील
- रूपकुंड झील
- खुरपा ताल झील
- सातताल झील
- नैनीताल झील
- राक्षस ताल झील
जनजातियां :
- थारू
- कोय
- मारा
- भोट या भूटिया
उत्तराखंड के नेशनल पार्क :
- कार्बेट नेशनल पार्क
- गंगोत्री नेशनल पार्क
- गोविंद नेशनल पार्क
- नंदा देवी नेशनल पार्क
- राजाजी नेशनल पार्क
- फूलों की घाटी नेशनल पार्क
उत्तराखंड (Uttarakhand) G.K. Special In Hindi-
👉रूपकुंड या रहस्यमई झील : यह झील भारत के उत्तराखंड राज्य में एक हिमानीकृत झील है इस झील को एच.के. माधवन नामक एक चेंजर ने खोजा था जहां पर मिलने वाले नरकंकालों के कारण इसे "रहस्यमई झील" के नाम से भी जाना जाता है ।
👉उत्तराखंड के वन विभाग द्वारा 2020 को "पिथौरागढ़" जिले में कुमायुं के मनुस्यारी में विकसित भारत के "प्रथम लाइकेन पार्क" को लोगों के लिए खोला गया ।
👉उत्तराखंड के टिहरी-गढ़वाल जिला से "सुंदरलाल बहुगुणा" द्वारा "चिपको आंदोलन" की शुरुआत की गई थी ।
👉उत्तराखंड में अनेक तीर्थ स्थान होने के कारण इसे "देव भूमि" के नाम से जाना जाता है |
Current Affairs In Hindi -
👉उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लाल कुआं में भारत का सबसे सुगंधित उद्यान का उद्घाटन किया गया ।
👉परीक्षा की दृष्टि से उत्तराखंड के सामान्य ज्ञान को इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दिया गया है जो आगामी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। भारत के सभी राज्यों को इसी प्रकार देखने के लिए - Click Here
No comments:
Post a Comment