राजस्थान (Rajasthan)
राजस्थान (Rajasthan) - जयपुर (Jaipur)
- लोक सभा (Lok Sabha) : 25
- राज्य सभा (Rajya Sabha) : 10
राजस्थान (Rajasthan) |
जयपुर : पिंक सिटी
अजमेर : राजस्थान का हृदय
जैसलमेर : राजस्थान का सबसे बड़ा जिला, गोल्डन सिटी ऑफ़ इंडिया
धौलपुर : राजस्थान का सबसे छोटा जिला
भरतपुर : केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
सवाई माधोपुर : रणथंबोर
जोधपुर : ब्लू सिटी
नागौर : पंचायती राज व्यवस्था
पर्वत -
- अरावली पर्वत : अरावली पर्वत पर स्थित माउंट आबू की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर है माउंट आबू पर दिलवाड़ा का जैन मंदिर स्थित है |
झील -
- सांभर झील :
- राजसमंद झील
- फतेहसागर झील
- लूनकरसर झील
उत्पादन
- सरसों
अभ्यारण
- रामगढ़ विषधारी अभ्यारण
जनजातियां
- सहरिया
- भील
- कोली
राजस्थान के राष्ट्रीय उद्यान
- सरिस्का नेशनल पार्क
- रणथंबोर नेशनल पार्क
- केवलादेव नेशनल पार्क
- डेजर्ट (मरुस्थल) नेशनल पार्क
- मुकुंद्रा नेशनल पार्क(राष्ट्रीय उद्यान)
राजस्थान का सामान्य ज्ञान (Rajasthan Special G.K.) :
- भारत में प्रथम बार तत्कालीन प्रधानमंत्री "जवाहरलाल नेहरू" द्वारा राजस्थान के नागौर जिले के बगधरी गांव में "2 अक्टूबर 1959" को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।
- गुजरात के अहमदाबाद का "नरेंद्र मोदी स्टेडियम" दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है ।
- राजस्थान में "जिप्सम" के भंडार पाए जाते हैं । यहां सर्वाधिक "मृदा अपरदन" होता है । यहां सर्वाधिक बंजर भूमि क्षेत्रफल भी हैं । यह सर्वाधिक "सूखाग्रस्त क्षेत्र" भी हैं |
- राजस्थान के उदयपुर जिला में "जयसमंद वन्य जीव अभ्यारण" स्थित हैं ।
- 1971 ईस्वी में राजा "सवाई जय सिंह" द्वारा स्थापित जयपुर वर्तमान में राजस्थान के राजधानी के रूप में प्रतिष्ठित है यह नगर "गुलाबी नगर" के रूप में प्रसिद्ध है । "नाहरगढ़ दुर्ग" तथा प्रसिद्ध "हवा महल" जयपुर में ही है ।
- भारत में सबसे बड़ी खारे पानी की झील सांभर झील जो कि राजस्थान में स्थित हैं जबकि "पुलिकट झील भारत की दूसरी सबसे बड़ी खारे पानी की झील" है ।
- राजस्थान की "दस्तकारी की वस्तुएं" पूरे विश्व में प्रसिद्ध है |
- क्षेत्रफल की दृष्टि से "राजस्थान देश का सबसे बड़ा" राज्य हैं
Rajasthan Current Affairs in Hindi
- जयपुर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भारत का "दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम" तथा विश्व का "तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम" होगा ।
👉परीक्षा की दृष्टि से राजस्थान के सामान्य ज्ञान को इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दिया गया है जो आगामी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। भारत के सभी राज्यों को इसी प्रकार देखने के लिए - Click Here
👍👍👍👍
ReplyDeleteSuper👍👍👍👍
ReplyDelete